मुरादाबाद : रामगंगा पुल बंद होने के चलते जामा मस्जिद पुल पर बढ़ता जा रहा ट्रैफिक का दबाव, एसएसपी से संभाली कमान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मंगलवार की सुबह से मरम्मत कार्य के लिए दो माह के लिए बंद किया गया है रामगंगा पुल, महानगर के जामा मस्जिद पुल पर बढ़ता जा रहा ट्रैफिक का दबाव, एसएसपी से संभाली कमान

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामगंगा पुल बंदी के दूसरे दिन यानि बुधवार को भी इससे होकर गुजरने वालों की दुश्वारियां बनी रहीं। महानगर में इसके चलते कई जगह जाम लगा रहा। प्रेम वंडर लैंड पुल के नीचे बने निजी बसों के बस स्टैंड पर सवारियों की अपने गंतव्य को जाने के लिए वाहनों के लिए भटकना पड़ा। वहीं पाकबड़ा में बने अस्थायी रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए सुविधाओं के नाम पर अभी तक कुछ नहीं है। मात्र रोडवेज कर्मचारियों के लिए अस्थायी कार्यालय बनाया गया है।

बुधवार को सुबह काशीपुर तिराहे से ताजपुर होकर जामा मस्जिद पुल पर आने यातायात पहले के मुकाबले दस गुना बढ़ा मिला। पुल पर सुबह सात बजे से तीन घंटे अव्यवस्था के चलते सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। वहीं दस बजे ट्रैफिक पुलिस के जवान जामा मस्जिद पुल के दोनों ओर पहुंचे जहां उन्होंने पुल पर कुछ दूरी तक दोनों ओर बैरिकेडिंग की। जिसके बाद पुल के जरिए महानगर में आने वाले ट्रैफिक को व्यवस्थित किया गया। लेकिन, अधिक संख्या में आने वाले वाहनों से जामा मस्जिद चौराहे से लेकर मुस्लिम इंटर कॉलेज, अंसार इंटर कॉलेज से होकर इंद्रा चौक, भूड़े का चौराहा, कटरा नाज और हरपाल नगर, प्रिंस रोड पर दिन भर बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे। प्रिंस रोड से आने वाले वाहनों से रोडवेज मार्ग पर भी दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी। 

इंद्रा चौक से ईदगाह रोड और डबल फाटक जाने वाले मार्ग पर भी वाहन रेंगते नजर आए। वहीं हनुमान मूर्ति चौराहा के यातायात को पंडित नगला की ओर डायवर्ट करने में कई बार एक से डेढ़ घंटे तक सैकड़ों वाहन जाम फंसे रहे। पंडित नगला से कोहिनूर तिराहे जाने वाले मार्ग पर दूर तक वाहनों की लंबी कतारें रही। वहीं गागन तिराहे पर भी मुरादाबाद से संभल-चंदौसी की ओर आने वाले वाहनों की अधिकता होने के कारण गागन तिराहे पर भी कई बार जाम लगा। 

हालांकि वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान वाहन व्यवस्थित ढंग से चालने में लगे रहे। वहीं रामगंगा पुल के आस पास के गांवों के ग्रामीणों के साथ काशीपुर तिराहा, एकता विहार, कबीर नगर कॉलोनी और टांडा, बाजपुर और मूंढापांडे को जाने वालों लोगों की भारी भीड़ रही। स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में पुल पर लंबा सफर पैदल तय करना पड़ा। प्रेम वंडरलैंड पुल के नीचे बने प्राइवेट बस स्टैंड पर प्राइवेट बसों के न होने से पुल के उस पार रहने वाले लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए पेरशानी का सामना करना पड़ा।

5mbdr

एसएसपी ने संभाला मोर्चा तो देखते ही देखते साफ हो गईं सड़कें
रामपुर रोड पर रामगंगा पुल मरम्मत के लिए बंद किया गया है। जिसके चलते पूरा महानगर जाम से जूझ रहा था। लोगों को दुश्वारियां हो रही थी। बुधवार को एसएसपी खुद ही अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सड़क पर उतर आए। उन्होंने पैदल घूम-घूमकर अपनी मौजूदगी में अतिक्रमण को हटवाया। बुधवार को एसएसपी सतपाल अंतिल ने रामगंगा पुल बंद होने से लग रहे जाम वाले मार्गों का निरीक्षण किया। दोपहर में एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कराया। उन्होंने सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। जिसके बाद रास्ते पूरी तरह से साफ हो गए। इस दौरान एसएसपी ने ईदगाह पर वर्षों से लगने वाले साप्ताहिक बाजार को भी पूरी तरह से साफ करा दिया। 


गलशहीद पुलिस को हिदायत दी कि अवैध रूप से साप्ताहिक बाजार किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिया जाए। कप्तान के फोर्स के साथ सड़क पर उतरने से सड़कें साफ नजर आने लगीं। लोगों को जाम की समस्या से जूझने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ा। वहीं प्रिंस रोड पर सड़क किनारे ईंट रखने वाले युवक को कप्तान ने जमकर फटकार भी लगाई। इसके अलावा ईदगाह पर अवैध बाजार अपनी मौजूदगी में हटवाने की कार्रवाई की। स्थानीय लोग संजीव कश्यप, विक्की संधु, विवेक शर्मा, नितिन का कहना था कि पूर्व में एसएसपी अमित पाठक के द्वारा भी इसी तरह की बड़ी कार्रवाई की गई थी। उनके ट्रांसफर के बाद हालात जस के तस हो गए। वहीं दूसरी ओर एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पुल की मरम्मत का कार्य लगभग दो माह तक जारी रहेगा। इस दौरान जाम न लगे, लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए हर किसी के सहयोग की अपेक्षा है। व्यापारी भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इसके अलावा उन्होंने जामा मस्जिद, इंदिरा चौक, गलशहीद चौराहा, ताजपुर, रामपुरा दोराहा और अन्य चौराहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के आदेश भी दिए।

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मंडलायुक्त ने ई-बाइक से देखीं सड़कें, बोले-फुटपाथ से हटवाएं अतिक्रमण

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज