मिर्जापुर : तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को कुचला, सड़क पर शव रख आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Mirzapur : अहरौरा थाना अंतर्गत चकिया मार्ग पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार मनीष उर्फ बाबा को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर सड़क पर शव रख दिया। जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। बावजूद इसके परिजन जिद पर अड़े रहे। हालांकि, आलाधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, अहरौरा थाना अंतर्गत मदारपुर गांव निवासी रामचंद्र खेतीबाड़ी करते हैं। दोपहर को उनका इकलौता बेटा मनीष उर्फ बाबा साइकिल से खरीदारी करने के लिए कस्बे में जा रहा था। खाजगीपुर पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने बेटे को कुचल दिया। इसके बाद चालक मयट्रेलर घटनास्थल से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर का पहिया साइकिल सवार से सिर से उतर गया था। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। तभी राहगीरों ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रख दिया। जिससे मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान परिजन ट्रेलर चालक पर कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे। करीब डेढ़ घंटे बाद आलाधिकारियों के आश्वासन पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित चालक की तलाश में चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Lucknow News : दिलकश नजारों का गुल्दस्तां बनेगा हेरिटेज काॅरिडोर

 

 

संबंधित समाचार