लखनऊः कतकी मेला में जोनल अधिकारी से भिड़े व्यापारी, दुकानें हटाने गई टीम का किया घेराव
लखनऊ, अमृत विचार: गोमती तट के झूलेलाल वाटिका में गुरुवार को कतकी मेला से दुकानें हटाने को लेकर बवाल हो गया है। जोनल अधिकारी से व्यापारी भिड़ गए। आपको बता दें कि कतकी मेला का टेंडर 2 फरवरी तक था, लेकिन मेले में अवैध तरीके से दुकानें संचालित हो रही थीं।
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर जोनल अधिकारी जोन 3 अमरजीत सिंह यादव टीम के साथ मेला बंद कराने के साथ दुकानें हटा रहे थे। इसी बीच व्यापारी भड़क गए और टीम को घेर लिया। उनकी नगर निगम टीम से कहासुनी हो गई।
दुकानदारों का आरोप है कि ठेकेदार मेला संचालक सैकड़ों दुकानदारों से लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। मेले का टेंडर 2 फरवरी तक था ठेकेदार ने 9 फरवरी तक दुकानदारों से पैसा ले लिया है।
यह भी पढ़ेः प्रयागराज में ऑनलाइन क्लास होंगी संचालित, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश
