कासगंज: प्रदेश स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जनपद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कबड्डी की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता पीलीभीति में होगा आयोजित

कासगंज, अमृत विचार। खो-खो और कबड्डी खेलों के लिए जनपद स्तरीय ट्रायल 11 फरवरी से स्पोर्ट्स स्टेडयिम सोरोंजी में आयोजित किए जाएंगे। इस बार प्रदेश स्तरीय खो- खो प्रतियोगिता की मेजबानी भी जनपद के द्वारा की जाएगी। जबकि कबड्डी की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता पीलीभीत में होगी।

ओपन पुरुष खो-खो का जनपद स्तरीय ट्रायल 11 फरवरी को स्पोर्ट्स स्टेडयिम सोरोंजी में 1 बजे से होगा जबकि कबड्डी के लिए जनपद स्तरीय ट्रायल इसी दिन 3 बजे से होगा। उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय ट्रायल 13 से 15 फरवरी तक जनपद में सोरोंजी स्पोर्ट्स स्टेडयिम में आयोजित किए जाएंगे। इसमें वह खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जो जनपद से विजयी होने के बाद मंडल स्तर से भी विजयी होंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को आधार कार्ड की मूल प्रति और छाया प्रति लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी समय से स्टेडियम पर पहुंचे। देरी होने पर खिलाड़ियों को प्रतिभाग करना संभव नहीं हो सकेगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज: बकरी चराने गई 12 वर्षीय किशोरी का बनाया अश्लील वीडियो

संबंधित समाचार