Lucknow News : फन मॉल की छत पर लगी आग, शार्ट सर्किट से आग लगने की बात आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar : गोमतीनगर स्थित फन मॉल की छत पर शुक्रवार दोपहर में आग लग गई। छत से तेज लपटें निकलता देख अफरा-तफरी मच गई। अंदर मौजूद लोगों ने भागकर बाहर गये। हादसे की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। हालांकि अग्निशमन कर्मियों के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक शुरूआती जांच में छत पर फैले बिजली के तार में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने रही है।

फन मॉल की छत से दोपहर करीब 12:30 बजे धुआं और लपट निकलने लगी। छत से धुएं का गुबार देख हड़कंप मच गया। फायर अलार्म सुन मॉल में अफरातफरी मच गई। मॉल की फायर टीम ने आग बुझाना शुरू कर पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने मॉल में मौजूद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस बीच मॉल में मौजूद लोग भागकर बाहर गए। वहीं, एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव ने बताया कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही मॉल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। छत पर बिजली के तार में शार्ट सर्किट से आग लगी है। पास में पड़ी प्लास्टिक की शीट आग की चपेट में आने से लपटें और धुंआ निकलने लगा।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : महाकुंभ जैसी असामान्य परिस्थितियों में न्यायिक कार्यवाही के सुचारू संचालन के निर्देश

संबंधित समाचार