महाकुंभ में 18 देश के 40 छात्र भारतीय संस्कृति पर करेंगे मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को करीब से समझेंगे विदेशी छात्र

लखनऊ, अमृत विचार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे विदेशी छात्रों का दल महाकुंभ प्रयागराज के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से रवाना हुआ है। कार्यकर्ताओं के दल को राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिषद के अंतरराष्ट्रीय विंग विश्व विद्यार्थी युवा संगठन (डब्लूएसओवाई) लखनऊ चैप्टर के प्रतिनिधि कुंभ में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन संस्कृति और स्थिरता पर वैश्विक संवाद के लिए रवाना हुए हैं। सम्मेलन में 18 देश के 40 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

छात्रों के दल को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता दानिश आजाद अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा को लेकर विदेशी विद्यार्थियों के अंदर काफी उत्साह देखा गया। बांग्लादेशी छात्र अर्णव चक्रवर्ती, श्रीलंका की छात्रा मधुशानी, लाओस के छात्र ने बताया कि वह बहुत ही उत्साहित है क्योंकि यह कुंभ 144 सालों में एक बार आया है।

Untitled design (77)

महाकुंभ भारतीय संस्कृति को जानने का अवसर है

अफगानिस्तान, मॉरीशस, लाओस, बांग्लादेश और श्रीलंका के छात्र महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज के लिए बस से रवाना किए गए हैं।

दुनिया भर में महाकुंभ की हो रही है जय-जयकार

विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को प्रयागराज के लिए रवाना करते समय उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद ने कहा कि पूरे दुनिया में महाकुंभ की जय जयकार हो रही है। शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन है कि महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान करने से जहां एक ओर व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलानुशासक राकेश द्विवेदी, अभाविप अवध प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, महानगर अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज, विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, प्रांत के संयोजक शिवांकन वाजपेयी, अनुराग मिश्र, विकास तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेः Lucknow University के हैकाथॉन में दिखी देश के लिए युवाओं की चिंता

संबंधित समाचार