कासगंज: शादी समारोह में गोली लगने से रिपोर्टर की मौत, परिजन बोले- षड्यंत्र के तहत हुई हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: कासगंज में एक प्रतिष्ठित अखबार के रिपोर्टर की शादी समारोह में गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने तीन नामजदों पर षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है‌। मृतक परिवार का एकलोता बेटा था।

शहर के चांडी रोड स्थित रजत गार्डन में सात फरवरी को शादी समारोह का कार्यक्रम था। शादी समारोह में आवास विकास कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय राहुल माथुर पुत्र मोहरपाल सिंह को उसका दोस्त देवराज ठाकुर घर से बुलाकर ले गया। वहां ले जाकर उसमें गोली मारी थी। जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

राहुल शहर के एक प्रतिष्ठित अखवार में रिपोर्टर के तौर पर काम करता था। मौत की खबर मिलते ही वैवाहिक स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटना के बाद मौजूद लोगों ने देवराज ठाकुर उर्फ दीपू को तमंचा कारतूस सहित पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक राहुल के पिता मौहर सिंह ने तीन नामजद  सहित रजत गार्डन के संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीन बहनों में एकलोता बेटा था राहुल
राहुल तीन बहनो के बीच एकलोता बेटा था। बेटे की मौत के बाद मां-पिता और बहनों को रो रोकर बुरा हाल है। राहुल पर एक तीन वर्ष का बेटा और एक छह माह की बेटी है।

रजत गार्डन में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल भी गए हुए थे। वहां हर्ष फायरिंग हो रही थी। जिसकी एक गोली राहुल को लग गई। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है- अंकिता शर्मा, एसपी कासगंज।

यह भी पढ़ें- कासगंज: शराब के ठेकों से हो रहा  है हरपदीय गंगा का गंगाजल दूषित

संबंधित समाचार