सुलतानपुरः सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भदैया/सुलतानपुर, अमृत विचार: कोतवाली देहात क्षेत्र के अभियाकला डायवर्जन मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान हैदर अंसारी (35), निवासी मदनपुर पनियार, कोतवाली लंभुआ के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, हैदर अंसारी शुक्रवार देर शाम शहर से लंभुआ की ओर जा रहे थे, तभी अभियाकला डायवर्जन मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जिससे घर में कोहराम मच गया।

ट्रक चालक था मृतक

हैदर अंसारी पेशे से ट्रक चालक थे और राजस्थान में काम करते थे। कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आए थे। उनके चार भाई हैं, जिसमें वे सबसे बड़े थे। इस हादसे ने हैदर के चार बच्चों को अनाथ कर दिया। उनके निधन की खबर से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ेः चलो कुंभ चलें... GRP ने आसान किया श्रृद्धालुओं के लिए रास्ता

संबंधित समाचार