सीतापुरः बारातियों से भरी वैन की पिकअप से जोरदार टक्कर, उजड़ी घर की सारी खुशियां

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सीतापुर, अमृत विचारः महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिसवा मार्ग पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रही बरातियों की वैन की सामने से आ रही पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

महमूदाबाद कोतवाली इलाके के बकरापुर निवासी जसराम (45) गांव के ही विमल कुमार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सदरपुर के वैरागीपुर गांव गए थे। शनिवार सुबह जब वे वैन से घर लौट रहे थे। बेनीपुर गांव के मोड़ के पास उलटी दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद जसराम की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अन्य घायलों में सुनील (28), प्रदीप (16) और छोटू (20) को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जसराम की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी मालती देवी और बच्चों अमित कुमार (18) और सुधा (22) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों का कहना है कि यह हादसा पिकअप चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे यह दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ेः Lucknow News : महिला को बातों में फंसाकर गले से उतार ली चेन, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार