बिजनौर : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो को गोली लगी...6 आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर,अमृत विचार। जनपद में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच अलग-अलग दो मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। जबकि 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने बताया की बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के सुंगरपुर बेहड़ा गांव के जंगल में शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन बदमाश फरार हो गए।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सुंगरपुर बेहड़ा के जंगल में एक ट्यूबवेल पर कुछ बदमाश मौजूद हैं। जब पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ नजीबाबाद देश दीपक मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी संजीव बाजपेयी के अनुसार, पकड़े गए बदमाश नांगल क्षेत्र में हुई कई चोरियों में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में लखीमपुर खीरी के रम्पुरा गांव के हरि सिंह और वीरू, शाहजहांपुर के ईसापुर के टीकम, मेरठ के सोफीपुर के रविन्द्र और कासगंज की स्टेशन कालोनी के तारा उर्फ ताराचन्द शामिल हैं। 

मुठभेड़ की दूसरी घटना थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में हुई। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने बताया कि थाना अफजलगढ़ की पुलिस चौड़ वाला नहर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया तो उसने बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए बाइक सवार से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम तालिब निवासी थाना काशीपुर बताया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाश के निशान देही पर तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

ये भी पढे़ं : बिजनौर : माइक्रोफिन फाइनेंस कंपनी से 6 लाख की नकदी चोरी

संबंधित समाचार