Balrampur Cylinder Blast: फिल्मी अंदाज में घर के उड़े परखच्चे, तबाह हो गया परिवार का आशियाना, सात घायल
बलरामपुर अमृत विचार। देहात कोतवाली रामपुर खगईजोत गांव के मजरा भरिया में शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। जहां गांव निवासी शिक्षामित्र नरेंद्र प्रताप के घर में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दो किशोरियों समेत सात लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि फिल्मी अंदाज में घर की छत भरभरा कर ढह गई और खड़की दरवाजों के भी परखच्चे उड़ गए।
.png)
घायलों में 45 वर्षीय कमलेश, 36 वर्षीय तारा देवी, 18 वर्षीय अमित, 14 वर्षीय संध्या, 20 वर्षीय पिंकी, 55 वर्षीय मीरा देवी और 14 वर्षीय अनुराधा शामिल हैं। सभी घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम उनका उपचार करने में जुटी है।
इस घटना के बाद जिले के आला अधिकारी संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां घायलों का हालचाल पूछकर घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. राजकुमार वर्मा समेत चिकित्सकों को घायलों का हर संभव समुचित उपचार करने की हिदायत दी।
