चीन में बड़ा हादसा, भूस्खलन के बाद 30 लोग लापता

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बीजिंग। दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया, भूस्खलन होने से करीब 10 घर इसकी चपेट में आ गए, जिसके बाद 30 लोग लापता हो गए हैं।

चीन के सरकारी चैनल की तरफ से जारी खबर में बताया गया कि आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने जुनलियान काउंटी में भूस्खलन के बाद अग्निशमन कर्मियों सहित सैकड़ों बचावकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसके बाद मलबे में दबे दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों से लापता लोगों की तलाश करने और लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया है। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने आस-पास के क्षेत्रों में संभावित भूवैज्ञानिक खतरों की जांच और निरीक्षण करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें: Delhi Election Results: दिल्ली की सत्ता पर भाजपा का कब्जा, PM मोदी पहुंचे BJP मुख्यालय

संबंधित समाचार