शाहजहांपुर: बिल्ली पीछा करते-करते तालाब में गिरे ढाई साल के मासूम की डूबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

खुटार, अमृत विचार। घर के पास तालाब में डूबकर ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। आशंका जताई गई है कि बिल्ली का पीछा करते हुए बच्चा तालाब की ओर पहुंच गया और पैर फिसलने से तालाब में चला गया। इससे यह हादसा हो गया। करीब दो घंटे बाद परिजनों को तालाब में बच्चे का शव मिला। इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
 
नगर के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी निवासी गौरव कश्यप सब्जी का काम करते हैं। उनके घर के समीप ही तालाब है। शनिवार को गौरव कश्यप बंडा रोड पर स्थित नखासा बाजार में सब्जी की दुकान लगाने गए हुए थे। घर में पत्नी पूनम देवी थी। उनका ढाई साल का बच्चा जिगर कश्यप घर के बाहर खेल रहा था। दोपहर बाद करीब तीन बजे घर के पास में घूमती हुई बिल्ली दिखाई दी। जिगर उस बिल्ली के पीछे-पीछे चला गया। पीछा करते हुए सभासद डॉक्टर सुशील कश्यप के मकान की ओर पहुंच गया, तभी अचानक तालाब में जिगर का पैर फिसल गया और वहीं जलकुंभी (लोकिया) में जाकर फंस गया। उसी में फंसकर उसकी मौत हो गई। उधर, काफी समय बीत जाने के बाद जिगर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। इस बात की सूचना गौरव कश्यप को लगने पर घर पहुंचे। 

परिजनों के साथ मोहल्ले में बेटे की तलाश शुरू की। तलाश करने दौरान तालाब की ओर गौरव कश्यप पहुंचे। जहां उसके बेटे की चप्पल तालाब में उतराती मिली, तो अनहोनी की आशंका जताई। इसके बाद गौरव ने तालाब में घुसकर तलाश शुरू की। जहां जलकुंभी के निचले हिस्से में जिगर फंसा हुआ मिल गया। उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे जिगर की मौत के बाद पिता गौरव, मां पूनम देवी, चार साल भाई अनश, बाबा रामेश्वर दयाल का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेला

संबंधित समाचार