लखीमपुर खीरी: नेपाली ले जा रहा था सोने के सिक्के, एसएसबी ने पकड़ा

पलियाकलां, अमृत विचार। एसएसबी 39 वीं वाहिनी कमांडेंट रविंद्र कुमार राजेश्वरी के निर्देश पर सीमा शुल्क विभाग की टीम के साथ गौरीफंटा चेक पोस्ट पर चलाए गए एक विशेष संयुक्त चेकिंग अभियान में मुखबिर खास की सूचना पर एक नेपाली नागरिक को 13 ग्राम वजन के सोने के सिक्कों के साथ शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह उन्हें बिना सीमा शुल्क चुकाए भारत से नेपाल छिपाकर लिए जा रहा था।
वाहिनी कमांडेंट ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त कालेकामी, वार्ड नंबर 1, धनगढी कैलाली का रहने वाला है। पकड़े गए अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि सशस्त्र सीमा बल की 39 वीं वाहिनी, सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एवं अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए निरंतर सतर्क और पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के संयुक्त अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि नेपाल सीमा क्षेत्र को पूर्णतः सुरक्षित व अपराध मुक्त बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: समूह के सदस्यों से छह लाख की धोखाधड़ी पर रिपोर्ट दर्ज