लखीमपुर खीरी: समूह के सदस्यों से छह लाख की धोखाधड़ी पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के सौंठन गांव में महिलाओं के चल रहे समूह का छह लाख रुपये हड़पे जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सौंठन निवासी शिवकुमार की पत्नी वर देवी, जमुना प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी, कयूम की पत्नी अफसाना, महफूज की पत्नी अफसाना, जलालुद्दीन का बेटा फरीद और ललई के बेटे बबलू ने दर्ज कराई है।

दर्ज रिपोर्ट में कहा कि गांव में समूह चलता है, जिसमें उन्होंने रुपए जमा किए थे। गांव का इरशाद अली पुत्र हबीब भी सदस्य हैं। उसने सभी सदस्यों को गुमराह कर वाउचर पर हस्ताक्षर करा लिए और फिर समूह का छह लाख का भुगतान निकाल लिया। उसके बाद फरीद अली पुत्र जलालुद्दीन से भी 20 हजार रुपये भी हड़प लिए। जब उन लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने इरशाद से रुपए की मांग की। उनका कहना है कि इरशाद ने कहा कि रुपए खर्च हो गए हैं। समूह के सदस्यों का कहना है कि इरशाद की नियत खराब हो गई है। जिससे वह पैसे वापस नहीं कर रहा है। पीड़ितों ने कोतवाली पहुंच तहरीर दी। पुलिस ने छह लाख की धोखाधड़ी में इरसाद अली के नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

संबंधित समाचार