बदायूं: घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, हत्या का आरोप

उसहैत, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान थाना उसहैत क्षेत्र के गांव खिरिया हिमांयू निवासी युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें सड़क हादसे में मौत होने की पुष्टि हुई है।
गांव निवासी योगेश कुमार उर्फ नन्हें शुक्रवार रात कटरा सहादतगंज स्थित गंगा के बांध के किनारे घायल अवस्था में मिले थे। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। युवक के पिता राजाराम, भाई बॉबी और गांव के लोग घायल को पुलिस चौकी पहुंचे। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी आराम न मिलने पर घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां बॉबी ने बताया कि योगेश शुक्रवार को उनसे बाइक की चाबी लेकर सब्जी लेने जाने की बात कहकर गया था। देर शाम तक नहीं लौटा। परिजनों के तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला। देर शाम वह घायल मिला। मौके पर बाइक खड़ी थी, शीशा टूटा थी। उसके पास मटन की थैली पड़ी मिली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: महिला की मौत के बाद मिला था सुसाइड नोट, मगर पोस्टमार्टम में आया हार्टअटैक