महाकुंभ में विदेशी और भारतीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का किया उपचार

महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कनाडा, जर्मनी, रूस और दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 13 जनवरी से अब तक कुल सात लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उपचार में अहम भूमिका निभाई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। महाकुंभ मेले के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि यहां एलोपैथी के 23 अस्पतालों में साढ़े चार लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दो लाख 18 हजार मरीजों का आयुर्वेद और होम्योपैथी के जरिए उपचार किया है और इसके अलावा 3.71 लाख श्रद्धालुओं की पैथोलॉजी जांच भी की गई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य आयुष सोसाइटी, उत्तर प्रदेश के सहयोग से 20 आयुष अस्पताल महाकुंभ क्षेत्र में 24 घंटे कार्यरत हैं, जिनमें आयुर्वेद और होम्योपैथी के 10-10 अस्पताल शामिल हैं।
बयान के अनुसार, श्रद्धालुओं के उपचार में दिल्ली स्थित एम्स से सात विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के डीन डॉ. वीके जोशी और कनाडा के डॉक्टर थॉमस समेत कई देशों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने श्रद्धालुओं का उपचार किया और उनकी जांचें कर दवाएं भी उपलब्ध कराईं।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम के प्रमुख सहायक डॉ. गिरीश चंद्र पांडेय, डॉ. मुक्तेश मोहन, डीपीएम डॉ. हरि कृष्ण मिश्रा, वरिष्ठ सहायक संजय ने इसमें अग्रणी भूमिका निभाई। महाकुंभ के आयुर्वेदिक अस्पतालों में पंचकर्म, जड़ी-बूटी आधारित उपचार, योग चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से रोगियों का उपचार किया जा रहा है और इसके अलावा श्रद्धालुओं को आयुष डॉकेट, योगा डॉकेट, कैलेंडर, औषधीय पौधे और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता सामग्री वितरित की जा रही है।
नई दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान से पांच-पांच योग प्रशिक्षकों की टीमें महाकुंभ क्षेत्र में योग सत्र संचालित कर रही हैं और इन सत्रों में विदेशी श्रद्धालु विशेष रुचि दिखा रहे हैं। बयान के अनुसार जर्मनी, स्वीडन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, नेपाल आदि देशों से आए श्रद्धालुओं ने भारतीय चिकित्सा पद्धति की सराहना की।
यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: आपस में भिड़ीं चार गाड़ियां, घर में घुसा डंपर, चालक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा