संभल : थाने से कुछ दूर मंदिर में शिवलिंग किया खंडित, आक्रोश
ऐंचोड़ा कंबोह में सुबह पूजा-अर्चना करने ग्रामीण पहुंचे तो पता चला

संभल, अमृत विचार। ऐचोडा कंबोह थाना क्षेत्र में थाने से कुछ दूर शिवमंदिर में घुसकर असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को खंडित कर मूर्तियों के वस्त्र उतारकर त्रिशूल मोड़कर आग लगा दी। शनिवार की सुबह पूजा अर्चना करने शिवमंदिर पहुंचे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। वहीं पुलिस ने दावा किया कि मंदिर में सब कुछ ठीक है।
गांव ऐचोड़ा कंबोह से गांव गोजनी मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग पर लगे हुए नाग को उखाड़ दिया। मंदिर में स्थापित मूर्तियों के वस्त्रों को उतारकर शिवलिंग के ऊपर रखकर उन्हें आग के हवाले कर दिया और त्रिशूल को उखाड़कर मंदिर के बाहर फेंक दिया। शनिवार की सुबह पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई। जिससे मौके पर दर्जनों लोग इकठ्ठा हो गए और शिव मंदिर में घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना पहले भी दो बार मंदिर में घट चुकी है। ग्रामीणों ने तहरीर देकर पुलिस से असामाजिक लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान सुमित भारद्वाज, योगेश, सौरभ, आसू गोयल, पंकज, पप्पू त्यागी, पुष्पेंद्र, अंकित, सुधीर, कोमल, संजीव, अमित, उमेश, रोहित, विनोद, सुभाष, प्रशांत, नवनीत, नितिन, हरदीप, अमित, मनोज, टीकाराम, धर्मेंद्र, धर्मवीर, मनोज, ललित आदि ग्रामीणों ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह ने बताया कि रात को मंदिर पर कोई अज्ञात व्यक्ति रुका था जिसने आग जलाई थी। मंदिर में सब कुछ ठीक और अपनी जगह पर है। गांव के लोगों ने भी लिख कर दे दिया है।