शैक्षिक प्रमाणपत्रों की तिजोरी होगी APAAR, केंद्र सरकार की योजना के अनुसार बनाई जा रही स्टूडेंट्स की आईडी

शैक्षिक प्रमाणपत्रों की तिजोरी होगी APAAR, केंद्र सरकार की योजना के अनुसार बनाई जा रही स्टूडेंट्स की आईडी

लखनऊ, अमृत विचार: जिस अपार आईडी हो लेकर शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों के बीच घमासान मचा है, वह वास्तव में शैक्षिक प्रमाणपत्रों की तिजोरी की तरह होगी। इस पर एक क्लिक करने से ही छात्र-छात्राओं के सभी शैक्षिक कागजात उपलब्ध हो जाएंगे। फर्जी शैक्षिक दस्तावेज बनाने का खेल भी खत्म हो जाएगा।

अपार योजना के तहत अपार आईडी (ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर) बनाना केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाई जानी है। यह पहल वन नेशन, वन आईडी योजना का हिस्सा है। अपार आईडी बनाने का कार्य पूरा न होने पर शिक्षकों का वेतन रोका गया तो वह आंदोलन की तैयारी करने लगे। हालांकि महानिदेशालय ने साफ कर दिया है कि शिक्षकों का वेतन नहीं रोका जाना चाहिए। अपार आईडी बनने से सरकार के पास छात्रों का डाटा उपलब्ध होगा। साथ ही छात्र-छात्राओं के भी अगर मार्कशीट या अन्य शैक्षणिक दस्तावेज खो जाते हैं, तो अब अपार पर एक क्लिक करने पर मिल जाएंगे। पारदर्शिता बढ़ेगी और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी पाने में आसानी होगी।

APAAR ID: अपार आईडी कैसे बनाएं

इसके लिए अपार एजुकेशन की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार नंबर, जन्मतिथि और स्थायी पता को भरना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके वेरिफाई करना होगा। नियमानुसार स्कूलों को छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाने से उनके अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी।

APAAR ID: क्या है अपार आईडी

-छात्र-छात्राओं को 12 अंकों का यूनिक नंबर मिलेगा।
-शैक्षणिक संस्थानों में ट्रांजिशन आसान होगा।
-छात्रों के प्रमाणपत्र डिजिटली सुरक्षित होंगे।

यह भी पढ़ेः स्कूल के करिकुलम में शामिल होगा 'गाय और गो पालन' कोर्स, सात हजार से अधिक गो आश्रय स्थल बनाने आत्मनिर्भर