मुरादाबाद : रामपुर रोड पर दो एकड़ भूमि पर विकसित हो रहा ग्रीन बेल्ट, पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा प्रोत्साहन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस मार्ग पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पास हरियाली लाने के लिए बनाया जा रहा है पॉकेट पार्क, क्लीन एंड ग्रीन मुरादाबाद के संकल्प को साकार कर रहा निगम प्रशासन

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट विकसित किया जा रहा है। 2 एकड़ भूमि पर नगर निगम प्रशासन ग्रीन बेल्ट विकसित कर दायरा बढ़ा रहा है। इसमें सजावटी पौधों के साथ ही पर्यावरण हितैषी पौधे भी लगाए जा रहे हैं। जिससे इस रोड पर पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा।

नगर निगम क्लीन एंड ग्रीन मुरादाबाद के संकल्प को साकार करने के अभियान के अन्तर्गत महानगर में ग्रीन बेल्ट का दायरा बढ़ा रहा है। कांठ रोड, दिल्ली रोड के बाद अब रामपुर रोड पर भी ग्रीन बेल्ट को तेजी से विकसित किया जा रहा है। इस रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड के आसपास के दो एकड़ भूमि पर निगम प्रशासन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन बेल्ट का दायरा बढ़ाकर हरियाली की जा रही है। पाकेट पार्क के रूप में सड़क किनारे की भूमि पर पौधे आदि लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित व स्वस्थ रखना है। जिससे लोगों को स्वच्छ वायु व मनोरम वातावरण मिल सके। 

नगर निगम के द्वारा ग्रीन बेल्ट विकसित करने में सजावटी पौधों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने वाले पौधे भी लगाए जा रहे हैं। जिससे इस मार्ग से गुजरने वालों को हरा भरा वातावरण में स्वच्छ हवा मिल सके। साथ ही यहां पर रुक कर लोग चंद मिनट फुर्सत के बिता सकें। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि महानगर को क्लीन एंड ग्रीन रखने के लिए ग्रीन बेल्ट को संरक्षित करने के साथ ही इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है। रामपुर रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड व आसपास के क्षेत्रों में सड़क किनारे की निगम की भूमि पर पाकेट पार्क विकसित किया जा रहा है। जिससे लोगों को क्लीन एंड ग्रीन मुरादाबाद का अहसास हो सके। जन सामान्य से भी अपील है कि नगर निगम के इन कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम के कर अनुभाग की अहम कड़ी कमजोर, टीएस के चार पद में से दो तैनात

संबंधित समाचार