Kanpur: जाम से निजात को पांच सदस्यीय समिति गठित, डीएम बोले- नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे को 6 लेन बनाने का प्रस्ताव करें तैयार
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे को 6 लेन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाये। जिल्लाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों को इसके निर्देश दिये। शुक्रवार को साईवे पर हुई दुर्घटना और और लगे लगे जाम का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि हाईवे के ब्लैक स्पॉट पर कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई को शासन को लिखने को भी कहा। जिलाधिकारी ने हाईवे पर दुर्घटना व जाम से निजात पाने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन भी किया। यह टीम कार्यों की प्रगति के साथ नियमित समस्याओं से भी अवगत कराएगी।
एनएचएआई के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि नौबस्ता चौराहा से हमीरपुर तक लगभग 60 किलोमीटर का रोड 2016 में 2 लेन बनाया गया था। जिसकी चौड़ाई पर्याप्त नहीं है। अब वह 4 लेन का प्रपोजल तैयार कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हाईवे पर चिह्नित तीनों ब्लैक स्पॉट पर जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया है। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी यहां की टीम को सुपरवाइज कर लें। उन्होंने मौरंग और बालू लदे ट्रकों की ओवरलोडिंग रोकने को खनन विभाग व ट्रांसपोर्ट विभाग को जिम्मेदारी दी। कहा कि ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग की वजह से जो दुर्घटनाएं होगी उसके जिम्मेदारी खनन व ट्रांसपोर्ट विभाग होंगे।
एनपीआर कैमरे का डाटा करें उपयोग
जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमीरपुर बॉर्डर पर लगे एनपीआर कैमरे का डाटा खनन विभाग के अधिकारी क्यों उपयोग में नहीं लाते हैं। निर्देश दिया कि गलत नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग को चेक करने के लिये डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फंड से जनपद में भी एम. गेट चेक लगाया जाए। टाटा के कमल मोटर्स व अशोक लीलैंड के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि दुर्घटना की वजह से जिन ट्रैकों के पहिए जाम हो जाते हैं उसपर काम किया जाएगा। दुर्घटना के बाद ट्रक के फंसने पर उसके पहिए को अनलॉक करके ट्रक को वहां से हटाया जा सके, इसकी व्यवस्था की जायेगी।
अवैध कट बंद कराने का जिम्मा एडीएम को
जिलाधिकारी ने कहा कि एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार की जिम्मेदारी होगी कि वह अवैध कट व रोड के चौड़ीकरण की पटरी का जो दुरुपयोग हो रहा है, उसे रोके। गाड़ियों की घुलाई की अवैध दुकानें बंद कराएं। खनन परिवहन विभाग और लोकल पुलिस मिलकर ओवरलोडिंग की चेकिंग करें व उन पर भारी फाइन लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराएं। नौबस्ता बाईपास से हमीरपुर के बीच 50 टन की क्षमता वाले हाइड्रा की तैनाती की जाए।
