Kanpur: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में होगी 'हेपेटाइटिस ए' की जांच, मरीज फ्री में उठा सकेंगे सुविधा का लाभ
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अब हेपेटाइटिस ए की जांच भी निशुल्क होगी। वर्तमान में हेपेटाइटिस ए की जांच की सुविधा कॉलेज में नहीं होने से मरीजों को निजी पैथोलॉजी में जांच करानी पड़ती है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 30 से 40 मरीज पेट दर्द, उल्टी, मतली, सिर में दर्द, भूख न लगना समेत आदि समस्या से ग्रस्त पहुंचते हैं। कई को हेपेटाइटिस ए की जांच कराने की सलाह दी जाती है। यह जांच कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जल्द शुरू की जाएगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुरैया खानम अंसारी ने बताया कि हेपेटाइटिस ए संक्रमण के कारण होने वाला लिवर का रोग है।
यह एक संक्रामक वायरल है, जो संक्रमित भोजन या पानी के सेवन से होता है। अब विभाग में एचएवी आईजीएम रैपिड टेस्ट के द्वारा जांच शुरू की जा रही है। निजी पैथोलॉजी में यह जांच पांच सौ से एक हजार रुपये में होती है, लेकिन कॉलेज में यह जांब फरवरी माह के अंत से निशुल्क होगी।
ठीक होने पर लगता दो माह का वक्तः जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रो. एसके गौतम ने बताया कि हेपेटाइटिस ए एक वायरल संक्रमण है, जो लिवर में इन्फ्लेमेशन का कारण बनता है। इस इन्फ्लेमेशन के कारण लिवर के फंक्शन में अनियमितता आती है और खून में बिलुरबिन नाम का कंपाउंड बढ़ जाता है। हेपेटाइटिस ए से पूरी तरह ठीक होने में कुछ हफ्तों से लेकर दो महीने तक का समय लग सकता है।
