10 लाख में खरीदें i-SMART और सनरूप डिजाइंड कार, जानें कौन-कौन सी कार को पछाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः एमजी मोटर इंडिया ने अपना अपडेटिड मॉडल पेश किया हैं। एमजी वेरिएंट लाइनअप में संशोधन लाते हुए 2025 अपडेटेड Astor पेश की है। कॉम्पैक्ट एसयूवी अब नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतरेगी। एमजी का दावा है कि Astor ही एक ऐसी कार है जो की कम रेट यानी की सिर्फ 12.5 लाख रूपए में पैनोरमिक सनरूफ की फैसिलिटी प्रॉवाइड करेगी। इसके अलावा ऐसा कोई सेगमेंट नहीं है जो इस कीमत में इतनी फीचर्स वाला मॉडल पेश करनें। मॉडल की कीमत सीमा ₹10 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

ये हैं कार के फीचर्स

Astor शाइन वैरिएंट अब पैनोरमिक सनरूफ और छह-स्पीकर ऑडियो सिस्टम से लैस होकर लोगों के बीच पेश की जाएगी, जो इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं। इस बीच, सेलेक्ट वैरिएंट को छह एयरबैग के साथ एक जोरदार सेफ्टी अपग्रेड भी मिल रहा है। इतना ही नहीं नई प्रीमियम आइवरी लेदरेट सीटों के साथ इसे प्रीमियमनेस ने कार में चार-चांद लगा दिए हैं। शाइन ट्रिम की कीमत ₹12.48 लाख (एक्स-शोरूम) हैं। इसमें विशेष रूप से 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया जाएगा। सेलेक्ट वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.82 लाख रुपए और सीवीटी ऑटोमैटिक के लिए 14.85 लाख रुपए है।

Untitled design (96)

काम में सहज और सुविधाजनक ड्राइविंग अनुभव के लिए अपडेटेड i-SMART 2.0 और 80+ कनेक्टेड फीचर्स हैं। यह JIO वॉयस रिकग्निशन सिस्टम के साथ आता है, जो मौसम, कैलकुलेटर, वॉच, डेट एंड टाइम इंफो, क्रिकेट अपडेट, राशिफल, डिक्शनरी, लिए अडवांस वॉयस कमांड सपोर्ट करता है।

इन कारों दे रही टक्कर

एमजी Astor के प्रतिद्वंद्वियों में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक जैसी कारें शामिल हैं। वहीं आपको बता दें कि सेल के मामले में क्रेटा इस सेगमेंट में सबसे आगे है।

यह भी पढ़ेः सस्ते OTT की तलाश हुई खत्म, 400 से भी कम में लें तीन महीने के सब्सक्रिप्शन का पूरा मजा  

संबंधित समाचार