कासगंज: प्रतिभाओं का किया को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। मान्यता प्राप्त विद्यालय बेसिक शिक्षा एसोसिएशन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका डिग्री कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता गौरी शंकर शर्मा, मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल व अति विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, दिनकर राव चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के सक्षम दीप प्रज्ज्विलत कर किया।
 
अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल ने कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम मेधावी बच्चों से अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलती हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि मेहनत से हर मंजिल पाई जा सकती है। भाजपा नेता गौरीशंकर शर्मा व दिनकर राव चतुर्वेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता और स्कूल के मेधावियों को प्रशस्तति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अनिरुद्ध चौहान, संजना सिंह, एवं प्राइमरी वर्ग में मानवी राठौर, आर्या चौहान, अंशु,विधि, शाक्य, आदित्य प्रताप, लवकुश को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षक योगेंद्र सिंह, अध्यक्ष सुशील शर्मा, जय नारायण पचौरी, मधुर पुंढीर, अनुपम उपाध्याय संजय उपाध्याय, विपिन भारद्वाज, देवीचरण कुशवाह, कमर अहमद, मसूद हसन, प्रवीण शर्मा, सीमा, स्वदेश आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार