शाहजहांपुर: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदे पर लटक कर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अल्हागंज, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव समापुर में पत्नी से हुए विवाद में युवक ने अपने खेत में झोपड़ी के अंदर फंदे पर लटक कर जान दे दी। गांव के एक व्यक्ति की सूचना पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
गांव समापुर निवासी अमन (23) की शादी चार साल पहले हरदोई के थाना पाली के गांव कछलिया निवासी छंगेलाल कश्यप की पुत्री लक्ष्मी से हुई थी। अमन की मां गीता ने बताया कि शादी के कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इसी दौरान अमन की अपनी साली से बातचीत शुरू हो गई, जिसमें हंसी-मजाक हो जाया करती थी, लक्ष्मी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन दोनों के बीच फिर भी बातचीत होती रहती थी। तब फिर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और उनमें आपस में आए दिन मारपीट शुरू हो गई। लक्ष्मी के मायके वालों ने बेटी व दामाद के बीच होती कलह को देखते हुए छोटी बेटी की तीन फरवरी को अल्हागंज क्षेत्र में एक युवक से शादी कर दी। इसके बाद भी अमन और उसकी साली के बीच फोन से संपर्क होता रहा। इसी को लेकर अमन और उसकी पत्नी लक्ष्मी के बीच शनिवार को मारपीट हुई। 

इसके बाद अमन रात को करीब 10 बजे घर से निकल कर खेत में चला गया। इसके बाद वहां झोपड़ी के अंदर पहुंचकर उसने प्लास्टिक की डोर से गले में फंदा लगाया और झोपड़ी में बल्ली से लटक गया। गांव के एक व्यक्ति ने उसे फंदे पर लटके देखा तब परिजनों को सूचना दी। इसके बाद अल्हागंज पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की मां गीता ने बताया कि उसके चार पुत्रों में अमन बड़ा बेटा था। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है। अमन ने बीए पास कर आईटीआई भी की थी, वर्तमान में जन सेवा केंद्र भी चलता था। 

अमन के पिता राम किशोर कश्यप मजदूरी करते हैं। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक अमन के ससुराल वाले भी मौके पर पहुंच गए और दामाद अमन की हत्या करने का उल्टा आरोप उसके मां-बाप के ऊपर लगाने लगे। वहीं पत्नी लक्ष्मी घटना के बाद बेहोश हो गई। बेसुध होकर गिरने के दौरान उसे चोट लग गई, उसे भाई रिंकू थाने पर लेकर गया, जहां से पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि अमन की आत्महत्या कर लेने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अभी इसकी तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, घटना से 15 दिन पहले पत्नी चली गई थी मायके

संबंधित समाचार