शाहजहांपुर: निर्वासित भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार का अधिकार सेना ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर, अमृत विचार: अमेरिका द्वारा निर्वासित भारतीय नागरिकों के साथ किए गए दुर्व्यवहार का आजाद अधिकार सेना ने विरोध जताया। साथ ही इस कृत्य के लिए अमेरिका बचाव करने वाले विदेश मंत्री को उनके पद से हटाए जाने की मांग की। इस संबंध में जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अपूर्वा को सौंपा गया।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अमेरिका ने जिस प्रकार भारतीय निर्वासितों को भेजे जाने के क्रम में मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन किया तथा अत्यंत बर्बर एवं अमानवीय आचरण किया, ऐसे अवसर पर देश की अस्मिता और प्रतिष्ठा के साथ खड़े होने की जगह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उल्टे खुलकर अमेरिका का बचाव किया और उनके कार्यों को सही ठहरने का प्रयास किया, जो बेहद निंदनीय तथा कष्टप्रद है।
आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के कुकृत्यों का इस प्रकार बचाव करने वाले एस जयशंकर को विदेश मंत्री के पद से हटाए जाने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष वरुण कुमार, शैलेश कुमार, अर्जुन कुमार, अमन कश्यप, अवनीश कुमार, सुधीर कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: धरना के 14वें दिन आरपार की लड़ाई के मूड में आए भाकियू कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन
