शाहजहांपुर: धरना के 14वें दिन आरपार की लड़ाई के मूड में आए भाकियू कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। किसानों की विभिन्न समस्याओं और पुलिस से संबंधित शिकायतों को लेकर 27 जनवरी से खिरनीबाग रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता सोमवार को आरपार की लड़ाई के मूड में आ गए और आंदोलन का बिगुल फूंक दिया।
धरना स्थल पर सोमवार को भाकियू कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह यादव, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट कूच करेंगे, जरूरत हुई तो लखनऊ तक पैदल कूच किया जा सकता है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए गए और मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया लेकिन हर बार आश्वासन देकर टरका दिया गया। अब किसान तभी शांत बैठेंगे जब समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं, मुकदमों के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और यूनियन के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। भाकियू महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरन प्रजापति के घर 10 नवंबर को हुई चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, ऐसी और भी कई समस्याएं हैं, जिनका निस्तारण नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्नी और बच्चों को चाकू से किया घायल, किरायेदार महिला सिपाही के कमरे में लगाई आग
