बदायूं: नाबालिग से मंदिर में करने वाला था शादी, पहुंच गई पुलिस तो युवक को जाना पड़ा जेल
42 दिन पहले किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था बरेली का युवक

विजय नगला, अमृत विचार। थाना बिनावर क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को 42 दिन पहले जिला बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बडरई निवासी दीपक किशोरी बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने गांव ढकिया मोड़ पर एक मंदिर में शादी की तैयारी करते समय पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपी को जेल भेजा गया।
थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बडरई निवासी दीपक पुत्र पप्पू का लगभग छह महीने से किशोरी से प्रेम संबंध चल रहा था। वह किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार शाम युवक किशोरी से बरेली-मथुरा राजमार्ग पर ढकिया मोड़ पर स्थित मंदिर पर शादी की तैयारी कर रहा था। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके से युवक और किशोरी को पकड़ लिया। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया। आरोपी को जेल भेजा। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि नाबालिग से शादी की सूचना पर पहुंचे थे। किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।