लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार ई-रिक्शा का कहर...टकराकर बुजुर्ग महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मझगई, अमृत विचार। थाना मझगई के गांव धन्नापुर में तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने घर से किसी काम से निकलकर सड़क पर पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
ग्राम पंचायत दौलतापुर के गांव धन्ना पुरवा में निवासी कांती देवी (65) पत्नी बदलू किसी काम से घर से बाहर निकली और सड़क पर पैदल जा रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर बेसुध हो गईं। हादसे के बाद परिजन और आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बेसुध कांती देवी को लेकर निघासन सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मझगई थाना प्रभारी दया शंकर द्विवेदी ने बताया कि मृतक महिला के परिवार वालों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार