शाहजहांपुर: शक के चलते कर दी साजिदा की हत्या, पति बोला- आए दिन होता था झगड़ा, इसलिए मार डाला
शाहजहांपुर, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला ककरा कला निवासी अफरोज खुद तो शराब पीने का आदी था और साजिदा किसी से भी बात करती तो वह शक करने लगता। शक की वजह से दोनों में आए दिन झगड़ा होता था। रविवार रात भी दोनों में झगड़ा हुआ, लेकिन इस बार अफरोज ने साजिदा की जान ही ले ली।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंटा निवासी जहीर ने बताया कि उसकी भतीजी साजिदा मोहल्ले में किसी से खड़े होकर बात करती तो पति अफरोज शक की नजर से देखता था। वह पत्नी से कहता कि उससे खड़े होकर हंस-हंसकर बात क्यों करती हो। पत्नी कहती कि किसी से बता करना भी गलत है।
वह पत्नी पर शक नजर से आए दिन शराब पीकर मारापीटा करता था। रविवार शाम शराब पीकर आया और पत्नी से झगड़ा किया था। यह बात उसकी बड़ी बेटी ने फोन पर उसे बताई थी। वह शराब का आदी था। मजदूरी करता था उसकी शराब पी जाता था। साजिदा का मायका सिंधौली के गांव मुड़िया पवार में है। उसके मायके वाले उसकी मदद किया करते थे। मृतका के दो बेटे और दो बेटी है। मृतका की सास की मौत हो गई है और ससुर शराफत दूसरी जगह रहते हैं। उसका मकान मोहल्ले में आबादी से किनारे है।
महिला थाना में समझौता हुआ था
मृतका साजिदा पति से परेशान होकर चारों बच्चों को छोड़कर चार माह पूर्व मायके मुड़िया पवार चली गई थी। चारों बच्चे अफरोज के पास रहते थे। उसने पति के खिलाफ एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था।
एसपी ने शिकायती पत्र को महिला थाना भेज दिया था। महिला थाना में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। जहां दोनो पक्षों में समझौता हुआ था। पति ने लिखकर दिया कि साजिदा को मारापीटा नहीं करेंगे। वह चार माह पूर्व पत्नी को अपने घर ले आया था। जहीर ने बताया कि बच्चों की खातिर वह पति के साथ आ गयी थी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति तीन बच्चों को लेकर फरार है, तहरीर मिलने रिपोर्ट दर्ज की जाएगी- अश्वनी सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्कूल का भवन ध्वस्त करते वक्त मलबे में दबे दो मजदूर, एक की दर्दनाक मौत
