Amroha : हेल्थ ऑफिसर का छात्रा ने एक्सेप्ट नहीं किया प्रपोजल, लड़की के साथ की बदतमीजी....पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा । अमरोहा में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हेल्थ ऑफिसर पर रोज-डे पर छात्रा को प्रपोज करने का आरोप लगा है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने रोज-डे पर छात्रा को प्रपोज किया था। लड़की ने मना कर दिया तो उसने लड़की के साथ बदतमीजी की। उसे धक्का दिया, मारपीट की। लड़की के ऊपर मिठाई भी फेंकी। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया। वीडियो और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। 

पीड़ित लड़की के साथ बदतमीजी के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जारी किया गया गिरफ्तारी के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के कंधों पर लटककर चल रहा है। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उसका रिमांड मंजूर हो गया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मामला गजरौला क्षेत्र का है। थाना हसनपुर के गांव अल्लीपुर खादर का बलविंदर उर्फ मोंटी नौनेर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पद पर तैनात है। उसके पिता का नाम कृपाल सिंह है। वहीं, लड़की कक्षा- 11 की छात्रा है। लड़की, आरोपी के सेंटर क्षेत्र के ही एक गांव में रहती है। वह वेलनेस सेंटर पर आती-जाती थी। इस कारण दोनों में जान-पहचान हो गई। रोज-डे पर बलविंदर ने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया। उसे प्रपोज किया। लेकिन, लड़की ने मना कर दिया। इसके बाद उसने जबरन लड़की को मिठाई खिलाने की कोशिश की। जब छात्रा ने मिठाई खाने से मना कर दिया और उससे बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर मिठाई फेंक दी। छात्रा उससे बचकर भागी तो हेल्थ ऑफिसर  ने मिठाई का डिब्बा फेंककर मारा। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। 

ये भी पढे़ं : अमरोहा : पति-पत्नी के विवाद ने छीन ली दो बेटियों की जिंदगी, आए दिन दंपती में होता रहता था विवाद...पति ने दी तहरीर

संबंधित समाचार