अमरोहा : पति-पत्नी के विवाद ने छीन ली दो बेटियों की जिंदगी, आए दिन दंपती में होता रहता था विवाद...पति ने दी तहरीर
अमरोहा, अमृत विचार। गांव बहादुरपुर खुर्द में पति-पत्नी के विवाद ने दो मासूम बेटियों की जिंदगी छीन ली। विवाद इतना बढ़ा कि मां ने अपनी दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी मारने का प्रयास किया। फिलहाल मामले में पति की तहरीर पर आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
नौगांवा सादात थाना क्षेत्र गांव बहादुरपुर में हुई घटना को जिस किसी ने भी सुना और देखा वह स्तब्ध रह गया। यहां के निवासी कौपीन और उसकी पत्नी सोनिया के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि दो मासूम बेटियों की जिंदगी खत्म कर ली। हालांकि सोनिया ने भी खुद को भी खत्म करने का प्रयास किया, लेकिन बदकिस्मती से से वह बच गई और अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। परिजनों के मुताबिक सोनिया और कौपीन में पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम को कौपीन अपने घर आया था। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
सोमवार को पति के जाने के बाद दोपहर 12 बजे सोनिया ने पहले तो दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद चाकू से अपनी गर्दन पर वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते उसको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। फिलहाल सोनिया निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पति कौपीन अपने घर पहुंचा और इस घटना को देखकर वह भी दंग रह गया। पुलिस के मुताबिक कौपीन की तरफ से तहरीर मिली है। मामले में आरोपी पत्नी सोनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर ओरोपी मां सोनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सभी तथ्यों की जांच की जा रही है-एसपी
महिला ने अपनी दो बेटियों की गला दबाकर हत्या की है। प्रथम दृष्टया महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। महिला के सही होने के बाद घटना की असली वजह सामने आएगी-अमित कुमार आंनद, एसपी अमरोहा
ये भी पढे़ं : Amroha : दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या के बाद महिला ने खुद की गर्दन रेती, पुलिस पारिवारिक कलह मान रही
