प्रयागराज में दर्दनाक हादसा...महाकुंभ जा रही तीन महिला श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज (उप्र)। जिले के उतरांव थाना अंतर्गत नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने जा रहीं तीन श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उतरांव थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह साढ़े पांच बजे एक पेट्रोल पंप पर बस रोक दी गई जिसमें से कई श्रद्धालु नीचे उतर गए। इसी दौरान तीन महिलाएं सड़क पर बने डिवाइडर के पास चली गईं। 

त्रिपाठी ने बताया कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इन महिलाओं को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल ले जाते समय तीनों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान जगोरी महतो (45), कुंती महतो (70) और अल्पना महतो (47) के रूप में हुई है। बस सवार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से महाकुंभ में स्नान के लिए आ रहे थे। 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ: माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर नो व्हीकल जोन घोषित

संबंधित समाचार