Mahakumbh 2025 : संगम से स्नान कर वापस मुरादाबाद लौटा 51 सदस्यीय दल, महाकुंभ में भव्य व्यवस्था को सराहा

प्रयागराज में महाकुंभ यात्रा के दौरान मुसांस का दल
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज (मुसांस) का 51 सदस्यीय दल भव्य प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर वापस लौटा। इस यात्रा के संयोजक प्रसिद्ध रामलीला निर्देशक डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन के अनुमान से 2-3 गुना अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ में पहुंच रहे हैं। महाकुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी है। उन्होंने बताया कि उनके दल में एक वर्ष की बालिका से लेकर 90 वर्ष की वृद्धा भी सम्मिलित थीं।
उन्होंने महाकुंभ का अनुभव साझा करते हुए बताया कि शनिवार व रविवार के दिन तो छुट्टी और एकादशी के चलते सड़कों पर वाहन से निकलना तो पैदल चलना भी दूभर हो रहा था। उन्होंने लोगों से अपील की कि महाकुंभ यात्रा का आनन्द लेने के लिए कम से कम सामान लेकर जाएं जिससे पैदल चलना पड़े तब भी कोई दिक्कत न हो।
ये लोग रहे शामिल
मुसांस की इस धार्मिक यात्रा में डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल के अलावा हिमांशु गर्ग, जेके गोयल, अनुज अग्रवाल, गिरीश कुमार सिंह, सीए अजीत अग्रवाल, राजू खन्ना, राज कुमार अरोरा, राजीव अग्रवाल, मनोज रस्तोगी, रवि प्रकाश अग्रवाल, हरिगोपाल शर्मा, बेनु अरोरा, सुषमा रस्तोगी, भारती अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, अभय पांडेय, राजेश सिंघानिया, प्रसून अग्रवाल, नीरज गुप्ता, सुषमा गर्ग, अनुराधा गुप्ता, अंजू अग्रवाल, डॉ. अर्चना गुप्ता, निधि पटेल, सुषमा गोयल, सीमा खन्ना, साधना अग्रवाल, आशी गोयल, कल्पना अग्रवाल, सुनीता सिंघानिया, भरत अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, अर्जुन, अंजिनी आदि शामिल रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : वाल्मीकि समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने से रोकने के विरोध में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन