कासगंज: पुलिस को मिला अवैध असलहों का जखीरा, एक शातिर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: मंगलवार की सुबह थाना सहावर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग में गिरफ्तार हुए एक तमंचाधारी युवक के घर से बड़ी मात्रा में अवैध असलाहों का जखीरा बरामद हुआ है। युवक गैंगस्टर का आरोपी है। उसके घर से भारी मात्रा में तमंचा, पिस्टल और अलग-अलग बोर के कारतूस के अलावा नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने प्रेसवार्ता के बाद शातिर आरोपी को जेल भेजा है। 

एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मंगलवार की सुबह सहावर सीओ शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में सहावर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी, इसी बीच पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले गई।

आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की। उसके घर से पांच अदद पोनिया 315 बोर व 12 बोर, दो अदद तमंचे 315 बोर, 2 अदद एयर गन 22 बोर, एक पिस्टल 32 बोर मय दो मैग्जीन, एक तलवार, 10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 12 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 8 जिन्दा कारतूस 9 एमएम, एक जिन्दा कारतूस 93 बोर, एक जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस अज्ञात बोर व 650 ग्राम नशीला पदार्थ (चरस) बरामद हुआ है। 

पुलिस ने शातिर आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि आरोपी मेहराज पुत्र आजम अली निवासी मौहल्ला काजी कस्बा सहावर के खिलाफ विभिन्न अपराधिक मामले में दर्ज हैं। मेहराज अवैध असलाहों का सप्लायर था। वह असलाह खरीदकर कासगंज के अलावा बाहरी जनपदों में अच्छी कीमतों में सप्लाई करता था।

यह भी पढ़ें- कासगंज: स्वच्छ भारत मिशन लक्ष्य के करीब, 11692 के सापेक्ष बन चुके 7992 शौचालय 

संबंधित समाचार