कासगंज: सड़क निर्माण के बाद मिट्टी उठाना भूले जिम्मेदार! बाजार में उड़ रहे धूल के गुबार से लोग परेशान
कासगंज, अमृत विचार। कस्बे के गुड़ मंडी में कराए गए सीसी निर्माण के बाद सड़क पर जगह-जगह डाले गए मिट्टी के ढेर हटाना जिम्मेदार भूल गए। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या के निदान कराए जाने की मांग की है। एक माह से सड़क पर जगह-जगह मिट्टी डाले जाने से दुकानदार राहगीर काफी परेशान है। स्थिति यह है कि दिनभर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं।
इससे दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। बाजार से वाहन गुजरने के बाद तो दुकानदारों का दुकानों में बैठना भी मुश्किल हो जाता है। दिनभर सड़क पर पानी डालने के बाद भी परेशानी कम नहीं होती है। सड़क पर लगाए गए मिट्टी के ढेर हादसों को न्योता दे रहे हैं।
मिट्टी के ढेर के चलते हादसा होने की आशंका बनी हुई है। कस्बा के लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या के निदान कराए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में विजय प्रकाश गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, रोहित दुबे, मनोज गुप्ता, बसंत गुप्ता, बबलू मित्तल, अशोक गुप्ता, फाईम, राहुल, मेहंदी हसन, नसरुद्दीन, राहुल, गौरव, दीपचन्द्र आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस को मिला अवैध असलहों का जखीरा, एक शातिर गिरफ्तार
