kannauj news : जमा नहीं किया 20.25 लाख का लोन, बैंक ने लिया कब्जा
Kannauj, Amrit Vichaar : डेयरी योजना के तहत पशुपालन के लिए दंपति ने 20.25 लाख रुपये का लोन लिया। उसके बाद समय से जमा नहीं किया। मामला जिलाधिकारी न्यायालय में पहुंचा। यहां सरफेसी एक्ट के तहत मकान पर आर्यावर्त बैंक ने कब्जा लिया। पूरी प्रक्रिया तहसील प्रशासन की देखरेख में हुई। बैंक ने मकान में कब्जे व क्रय-विक्रय पर रोक का बैनर भी लगा दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के कनौली गांव निवासी मनोज कुमार व उनकी पत्नी नीलम ने डेयरी योजना के तहत पशुपालन के लिए आर्यावर्त बैंक शाखा अगौस से 20 लाख 25 हजार रुपये का लोन वर्ष 2016 में लिया था। बैंक अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2019 से एनपीए श्रेणी में वह पहुंच गया। समय-समय पर बैंक ने नोटिस भेजा लेकिन लोन जमा नहीं किया गया। बाद में मामला जिलाधिकारी न्यायालय में पहुंचा।
जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रान्त शुक्ल ने बैंक को सरफेसी एक्ट के तहत मकान जब्त करने का निर्णय दिया। मंगलवार को तहसीलदार अवनीश कुमार, नायब तहसीलदार अमित पाठक, अतुल हर्ष के साथ अमीन व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ में बैंक के जिम्मेदार भी थे। तहसीलदार का कहना है कि बैंक के सुपुर्द किए गए मकान की नीलामी कराई जाएगी। कब्जे की प्रक्रिया के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक समेत जावेद अली व अन्य लोग मौजूद रहे। आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश चंद्र ने बताया कि जिन बकाएदारों ने लोन नहीं जमा किया है वह जमा कर दें नहीं तो नियमानुसार कार्रवाई का अभियान चलता रहेगा। लोग लोन लेकर देना भूल जाते हैं इसलिए कार्रवाई होती हैं।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : आकांक्षा ने मेहंदी से बनाई 39 फीट की भारतीय लोकनृत्य पेंटिंग
