कानपुर में ई-रिक्शा चोरी कर खंडहर में छिपाने वाले दो शातिर गिरफ्तार: 300 से अधिक CCTV कैमरे देखने के बाद पुलिस को मिली सफलता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कर्नलगंज पुलिस को मिली सफलता, फरार की तलाश जारी

कानपुर, अमृत विचार। शहर में घूम-घूमकर ई-रिक्शा चुराने वाले दो शातिरों को कर्नलगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो दो चकमा देकर भाग निकले। वहीं दो को दबोच लिया जिसमें एक कबाड़ी शामिल है। इन शातिरों के पास से पुलिस ने चोरी का ई रिक्शा, बैट्री, कलपुर्जे बरामद किए हैं। शातिर चोरी के बाद ई-रिक्शों को खंडहर में छिपा देते थे। वहीं एडीसीपी सेंट्रल के अनुसार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। 

एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार पांच फरवरी को कर्नलगंज फूलमती तिराहा निवासी मोहम्मद शाहबाज ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मोहम्मद शाहबाज ने बताया था कि बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में ई रिक्शा खड़ा करके चाय पीने गया था। उतनी देर में ई रिक्शा चोरी हो गया था। इसके बाद चोरों की पुलिस की एक टीम गठित की गई। 

उनके अनुसार घटना के खुलासे के लिए 300 से अधिक सीसीटीवी देखे गए। जो आरोपी कैमरे में दिखे उनकी शिनाख्त कराई गई। इसमें एक आरोपी की पहचान आदर्श नगर देहली सुजानपुर चकेरी निवासी शिव सिंह और दूसरे की पहचान चन्द्र नगरी फेज वन सनिगवां निवासी सलीम उर्फ अनिल शर्मा के तौर पर हुई। 

एडीसीपी के अनुसार आरोपियों में कर्नलगंज पुलिस ने शिव सिंह को गिरफ्तार कर चोरी गया ई रिक्शा बरामद कर लिया। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि चोरी के ई रिक्शा आरोपी बारासिरोही कल्याणपुर निवासी कबाड़ी रविन्द्र कटियार का नाम सामने आया। 

पुलिस को जानकारी मिली चोरी के ई रिक्शा कबाड़ी खरीदकर उसके कलपुर्जे और बैट्री अलग-अलग बेच देता था। इसके बाद कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी ने बताया कि घटना में सलीम उर्फ अनिल शर्मा उर्फ टाइगर फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शातिर कल्याणपुर स्थित जीआईसी स्कूल के पास बने खंडहर में ई रिक्शे छुपाते थे। वहां से अंधेरे में ठिकाने पहुंचा दिया जाता था।

ये भी पढ़ें- अब टीकाकरण कराने के लिए नहीं होगी परेशानी: कानपुर के डफरिन अस्पताल में मॉडल टीकाकरण केंद्र खुला

संबंधित समाचार