अब टीकाकरण कराने के लिए नहीं होगी परेशानी: कानपुर के डफरिन अस्पताल में मॉडल टीकाकरण केंद्र खुला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल (डफरिन) में मंगलवार को मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन कानपुर मंडल की अपर निदेशक डॉ.संजू अग्रवाल व सीएमओ डॉ.हरिदत्त नेमी ने किया। उद्घाटन के दौरान सीएमओ ने बच्चे को दवा भी पिलाई। मॉडल टीकाकरण केंद्र में आने वाले बच्चों का पंजीकरण ऑनलाइन रहेगा। टीकाकरण के लिए उनका बार कोड जनरेट किया जाएगा ताकि दोबारा आने पर उन्हें परेशानी न हो सके। 

टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए डफरिन अस्पताल में मॉडल टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई है। अपर निदेशक व सीएमओ ने केंद्र का उद्घाटन करने के बाद ओपीडी कक्षों, लैब समेत आदि कक्षों का निरीक्षण किया। सीएमओ ने अस्पताल में मौजूद दवाओं की उपलब्ध और इंजेक्शन आदि की जानकारी की। 

डफरिन अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ.रुचि जैन ने बताया कि मॉडल टीकाकरण केंद्र में बच्चों के खेलने की भी व्यवस्था है। मां अपने बच्चे को स्तनपान करा सके, इसके लिए यहां पर एक कक्ष का भी निर्माण किया गया है। 

अगले सप्ताह शुरू होगा एमएलसीयू 

डफरिन अस्पताल की डॉ.दरख्शा परवीन ने बताया कि नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल में मिडवाइफरी लेड केयर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस यूनिट में अभी चार स्टाफ नर्स हैं। नर्सों को लंदन से आईं अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ एजुकेटर केरेन ने प्रशिक्षण दिया था। अगले सप्ताह इस यूनिट का उद्घाटन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सामूहिक विवाह के लिए 150 पाए गए पात्र: 20 फरवरी को आयोजित होगा कार्यक्रम

संबंधित समाचार