Bahraich road accident : दुर्घटना में सेल्स मैनेजर समेत दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Bahraich, Amrit Vichar :  जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में सेल्स मैनेजर राहुल पांडेय (28) और जगदीश प्रसाद (60) की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायगढ़ बेहड़ा निवासी राहुल पांडेय रिसिया के सरस्वती नगर मोहल्ले में सपरिवार किराए के मकान में रहते थे। वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार रात करीब नौ बजे वह आफिस के काम से बाइक से रिसिया जा रहे थे। ग्राम पंचायत समसा तरहर के मजरा जटेसर चौराहे के पास अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी, घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पांच वर्ष पूर्व राहुल की शादी हुई थी। उनकी चार साल की एक बेटी भी है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं, बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिया बेहड़ा निवासी जगदीश प्रसाद बुधवार रात 8.30 बजे खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहे थे। सड़क पार करते समय ऑटो ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : उचित प्रक्रिया द्वारा देय मुआवजे के पुनर्भुगतान का निर्देश कानूनी रूप से अस्वीकार्य

 

 

संबंधित समाचार