लखीमपुर खीरी: नहर पुलिया में कूड़े-करकट के बीच फंसा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना मितौली क्षेत्र में कस्ता सीतापुर मार्ग से पचदेवरा जाने वाले मार्ग पर नहर पुलिया में एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन कर रही है। 

कस्ता-सीतापुर मार्ग से लिंक पचदेवरा मार्ग पर नहर पुलिया है। गुरुवार की सुबह कुछ लोग पुलिया की तरफ गए थे। इस दौरान उनकी नजर पानी में एकत्र कूड़े करकट के बीच एक युवक के शव पर पड़ी। यह देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव कई दिन पुराना लग रहा है। शव की उम्र करीब 38 साल है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है और हत्यारों ने शव को नहर में फेंक दिया।

मृतक जींस की पेंट और फुल स्वेटर पहने हुए है। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। शव की पहचान कराने की कोशिश के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा: गन्ने से भरी दो ट्रॉलियों में घुसी कार, 4 की मौत...3 घायल

संबंधित समाचार