बरेली: अल्ट्रासाउंड जांच के लिए अगले दो दिन की तारीख देने पर भड़के मरीज, स्टाफ से नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : सरकारी अवकाश की वजह से बुधवार को सरकारी अस्पतालों में आधे दिन ओपीडी का संचालन हुआ। तीन सौ बेड अस्पताल में दोपहर 12 बजे के बाद एआरवी सेंटर होने और जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए अगले दो दिन की तारीख दिए जाने पर मरीज भड़क गए। इस दौरान उनकी स्टाफ से नोकझोंक हुई।

तीन सौ बेड अस्पताल में एआरवी सेंटर पर सबसे अधिक मरीज वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचते हैं। 12 बजे सेंटर बंद कर स्टाफ चला गया, मगर मरीज दोपहर 2 बजे तक आते रहे। सेंटर बंद देख बुजुर्ग मरीजों ने वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड से नाराजगी जाहिर। गार्ड ने गुरुवार को वैक्सीन लगवाने की बात कही।

वहीं जिला महिला अस्पताल में बुधवार साढ़े 11 बजे पर्चा बनने पर मरीजों को ओपीडी में परामर्श तो मिल गया, लेकिन डॉक्टर से परामर्श लेने में करीब आधा घंटे का समय लगा। जैसे ही मरीज अल्ट्रासाउंड कक्ष पहुंचे तो ओपीडी का समय पूर्ण होने पर स्टाफ ने उन्हें जांच के लिए अगले दो दिन की तारीखें दे दीं, जिस पर मरीज भड़क गए। स्टाफ ने समझाकर उन्हें शांत कराया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: महाकुंभ के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने की घोषणा

संबंधित समाचार