कासगंज: स्टेट लेवल खो-खो प्रतियोगिता में श्रावस्ती ने लखनऊ को 2 प्वाइंट से दी मात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों जी में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुवार को सात लीग मैच हुए। प्रतियोगिता में 10 जनपदों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने फीता काटकर व टीमों का परिचय लेकर किया। वहीं खेल भावना से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

लखनऊ बनाम श्रावस्ती लीग मैच में श्रावस्ती की टीम 2 प्वाइंट से विजेता रही। देवरिया बनाम मेरठ में देवरिया की टीम 6 प्वाइंट से विजेता रही। प्रयागराज बनाम मुरादाबाद लीग मैच में प्रयागराज की टीम 12 पॉइंट से विजेता रही। बिजनौर बनाम गाजीपुर लीग मैच में गाजीपुर की टीम 28 प्वाइंट से विजेता बनी। कासगंज बनाम मेरठ लीग मैच में मेरठ की टीम 10 प्वाइंट से विजेता रही। श्रावस्ती बनाम देवरिया के लीग मैच में देवरिया की टीम 4 प्वाइंट से विजयी हुई। जौनपुर बनाम श्रावस्ती लीग मैच में जौनपुर की टीम 26 प्वाइंट से बढ़त बनाकर विजयी हुई। उपक्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खेल प्रतियोगिता 15 फरवरी तक चलेंगी। इस दौरान वरूण चौहान, राजपाल सिंह, राहुल चौपड़ा, संदीप राघव, महीपाल सिंह, ब्रजेश कमार यादव, नरेंद्र कुमार, मुन्नालाल, राजकुमार, डॉ. जय सिंह, राजाबाबू, राकेश कुमार, जुगेंद्र कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे

संबंधित समाचार