Lucknow News : एकेटीयू 120 करोड़ ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार
ठगी कर पुणे गया, हवाला से रुपये मंगा खरीदी कार, भागा दुबई, 120 करोड़ की ठगी में अब तक 11 जा चुके हैं जेल
Lucknow, Amrit Vichar : एकेटीयू के खाते में सेंध लगाकर 120 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर क्राइम थाने की टीम ने उसे करीब नौ माह बाद गिरफ्तार किया। आरोपी वारदात के बाद दुबई भाग गया था। उसने ठगी के रुपये से कार खरीदी थी। टीम ने उसे बरामद कर लिया है।
इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश कुमार यादव के मुताबिक एकेटीयू के खाते से 120 करोड़ रुपये ठगने वाले गिरोह का मास्टर माइंड चांद उर्फ सनी जानसन है। वह मड़ियांव के फैजुल्लागंज स्थित बाटी एन्क्लेव का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ठगी के बाद पुणे भाग गया। वहां हवाला के जरिये रुपये मंगाकर ग्रैंउ विटारा कार खरीदी थी। कार की कीमत ठगी के रुपये से अदा की गई थी।
बैंक प्रबंधक ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि यूनियन बैंक के मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने 12 जून 2024 को एकेटीयू की एफडी के नाम पर 120 करोड़ की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जालसाज ने एफडी के लिए बैंक से ऑफर लेटर लेकर एकेटीयू से सम्पर्क करके एकेटीयू के बैंक खाते से 120 करोड़ धोखाधड़ी की थी। पूरा फर्जीवाड़ा बैंक व एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर मेल भेजने एवं एकेटीयू का फर्जी अथारिटी लेटर से किया गया था।
इंस्पेक्टर साइबर क्राइम बृजेश कुमार यादव के मुताबिक साइबर अपराधियों ने यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक का फर्जी विजिटिंग कार्ड व फर्जी मेल आईडी @unionbanks.co.in बनाकर एकेटीयू की मेल आईडी [email protected] [email protected] एवं एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी [email protected] बनाकर बैंक की मेल आईडी ubin08034 [email protected] पर मेल भेजकर एकेटीयू जानकीपुरम लखनऊ के सरकारी फंड की एफडी कराने के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके यूनियन बैंक शाखा विधानसभा मार्ग हजरतगंज लखनऊ में एफडी एकाउंट खुलवाकर एकेटीयू के 120 करोड़ के फंड को ट्रांसफर करा लिया था। इस मामले में साइबर क्राइम थाने की टीम ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी दो आरोपी फरार बताये जा रहा है।
यह भी पढ़ें -Lucknow News : सवा करोड़ की जमीन के बुने जाल में फंसा 120 करोड़ ठगने वाला
