DRM हिमांशु बडोनी ने Kanpur सेंट्रल, गाेविंदपुरी व पनकी धाम स्टेशन का किया निरीक्षण: धीमी गति से काम देख अधिकारियों को लगाई फटकार
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी और पनकी धाम स्टेशन का शुक्रवार को डीआरएम हिमांशु बडोनी ने दल बल के साथ शुक्रवार को निरीक्षण किया। गोविंदपुरी स्टेशन पर सीमेंटड हो चुकी एक नंबर लाइन, वाटरिंग सिस्टम का काम देखा।
निर्माणाधीन वीआईपी प्रतिक्षालय समेत अन्य कामों के बारे में ली जानकारी
इसके अलावा कोच इंडिक्शेन बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिकल डिस्पले, नई लूवलाइन, प्लेटफार्म सुधार आदि यात्रि सुविधाओं का जायजा लिया। निर्माणाधीन वीआईपी प्रतिक्षालय, फुट ओवरब्रिज, पेयजल की ओवरहेड टंकी, टॉयलेट, सीटिंग चेयर आदि के बारे में रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली।
सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को लगाई फटकार
स्टेशन परिक्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पार्किंग और स्टेशन सड़क का काम जल्द पूरा कराने के लिए कहा। इसके बाद पनकी और सेंट्रल का निरीक्षण किया। सेंट्रल स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के कामों में धीमी गति पर नाराजगी जताई। रास्तों पर अतिक्रमण हटवाने, कामों को गति देने के निर्देश दिये।
