Martyrs of Pulwama attack : पुलवामा अटैक की 6वीं बरसी पर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
Barabanki, Amrit Vichar : पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए वीर जवानों की याद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रंस एकेडमी इंटर कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में बलिदान वीर जवानों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा को संबोधित करते हुए महाविद्यालय कार्य प्रांत प्रमुख पंकज पटवा ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला देश विरोधी ताकतों की कायराना हरकत थी, जिसमें देश के 40 वीर जवान बलिदान हुए।
इस घटना में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने लोगों से राष्ट्र सर्वोपरि के मूलमंत्र को अपनाने का संकल्प दिलाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रबंधक विजय आनंद बाजपेई ने आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमले की कठोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढियां वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुला नहीं सकती। इस अवसर पर आरएसएस के नगर प्रचारक विभम, नगर कार्यवाह प्रभात, प्रधानाचार्य कमलेश शुक्ला, अधिवक्ता कौशल किशोर त्रिपाठी, सचिन, शिवम, चर्चित सहित काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
तहसील अंतर्गत गायत्री चिल्ड्रेन एकेडमी रामनगर के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पुलवामा में हुए शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रबंधक डॉ संजय तिवारी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस हमले को छह साल हो गए हैं, लेकिन शहीद जवानों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा। प्रधानाध्यापिका आरती मिश्रा व कोऑर्डिनेटर प्रखर तिवारी, प्रज्ञा तिवारी सहित शिक्षकों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुलवामा हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसका जवाब भारत ने मजबूती से दिया। यह दिन हमें उन बहादुर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस मौके पर शिक्षिका मन्नो देवी, पूजा देवी, आरती देवी, प्रतिभा सिंह, प्राची यादव सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Ashfaq murder case : पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, रिहा
