Kanpur IIT में यौन शोषण का मामला: एसीपी का छात्रा के साथ डांस करते वीडियो वायरल, साक्ष्य के तौर पर शामिल किया गया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

एसीपी कलक्टरगंज रहे मोहसिन पर लगे थे आरोप

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण की घटना की जांच एसआईटी ने लगभग पूरी कर ली है। छात्रा ने कमिश्नरेट के कलक्टरगंज सर्किल के एसीपी मोहसिन खान पर गंभीर आरोप लगाकर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसआईटी टीम ने एसीपी के खिलाफ कई इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्रित किए हैं। जिसमें छात्रा के साथ वीडियो, फोटो, कॉल डिटेल व व्हाट्सएप चैट शामिल हैं। हाईकोर्ट से स्टे हटते ही एसआईटी न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। 
   
पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीएचडी छात्रा ने तत्कालीन कलक्टरगंज एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने तत्काल एसीपी को लखनऊ पुलिस मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया था। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। इस बीच मोहसिन खान को 19 दिसंबर को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी और अगली सुनवाई तक चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी गई थी। 

घटना की जांच में जुटी एसआईटी ने 19 अक्तूबर से लेकर 14 नवंबर तक हुई छात्रा और मोहसिन खान की व्हाट्सएप चैट रिकवर कर ली। इसके साथ ही दोनों का एक साथ वीडियो, फोटो, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और सिक्योरिटी गार्डों के बयान और छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि कर ली। एसआईटी के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि मोहसिन के खिलाफ मिले साक्ष्यों की पुष्टि हो चुकी है। जिसे एसआईटी कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर पेश करेगी। पीड़ित पीएचडी छात्रा ने पुलिस और मजिस्ट्रेट को दिए बयानों में वहीं बातें दोहराई थीं। 

आरोप लगाया था कि मुकदमे में समझौते के लिए एसीपी मोहसिन हाथ पैर मार रहा था। जिसके बाद पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में एक और एफआईआर मोहसिन और अधिवक्ता गौरव दीक्षित के खिलाफ दर्ज कराई थी। घटना के बाद लगातार परेशान रहने के कारण कमिश्नरेट के अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच के आश्वासन दिए थे। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय के अनुसार पीएचडी छात्रा के मामले में एसआईटी ने हर बिंदू पर अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है। हाईकोर्ट का स्टे हटते ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

एसीपी का छात्रा के साथ डांस करते वीडियो वायरल

शुक्रवार को एसीपी रहे मोहसिन खान का पीएचडी छात्रा के साथ डांस करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो आईआईटी में अंतराग्नि कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों लाल कलर का ड्रेस पहनकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसआईटी ने इस वीडियो को भी इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के तौर पर शामिल किया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का दिया झांसा, युवती से ठगे 6.60 लाख रुपये, FIR दर्ज

संबंधित समाचार