शाहजहांपुर : चाइनीज मांझे से सिपाही की कटी गर्दन, घायल
बाइक से जा रहा था सिपाही, मांझा गर्दन में उलझ गया था, प्रशासन का दावा फेल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुलिस प्रशासन चाइनीज मांझे पर प्रतिबध नहीं लगा पा रहा है। लोदीपुर में बाइक से जा रहे पीआरबी में तैनात सिपाही की गर्दन मांझे से कट गयी। राहगीरों ने उसकी गर्दन से चाइनीज मांझा छुड़वाया। घायल सिपाही को मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जबकि एक सिपाही की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत हो चुकी है।
पीआरबी में तैनात सिपाहीं जय कुमार शुक्रवार की दोपहर बाद बाइक से हथौड़ा चौराहे से शहर आ रहे थे। लोदीपुर में एक पतंग कटी होगी और पतंग का चाइनीज मांझा सिपाही के गर्दन में फंस गया। इस दौरान सिपाही की मांझे से गर्दन कट गयी। सिपाही ने बाइक रोक दी। इस दौरान राहगीर दोड़कर गए और सिपाही के गले से लिपटा चाइनीज मांझा गले से निकाला। गर्दन के पास खून निकलने से सिपाही घबरा गया। लोदोंपुर के लोगों ने सिपाही की बाइक एक स्थान पर खड़ी कर दी और उसे वाहन से लेकर तुरंत अस्पताल ले गए। जहां सिपाही का इलाज किया गया। लोगों ने रोजा थाना पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि चाइनीज मांझे से सिपाही के गर्दन कटने की सूचना मिली है। उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बता दे कि एक माह पूर्व चाइनीज मांझे से अजीजगंज रोड पर सिपाही की गर्दन कट जाने से मौत हो गयी थी। सिपाही पुलिस लाइन में तैनात था और अमरोहा का रहने वाला था। पुलिस चाइनीज प्रशासन पर प्रतिबंध नहीं लगा रहा है। शहर में पतंग की दुकानों पर खुले आम चाइनीज मांझा बिक रहा है। पतंगबाज चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, महिला घायल
