Bareilly: नगर निगम का गरजा बुलडोजर! अतिक्रमण हटाया, जुर्माना भी ठोका
बरेली, अमृत विचार : नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को कई स्थानों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। टीम ने दुकानदारों पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और सामान भी जब्त किया।
टीम ने सबसे पहले सेटेलाइट रोड से ठेले हटाए और उसके बाद वेंडिंग जोन के बाहर कब्जेदारों को हटाकर 35 वेंडरों को वहां जगह दी। 45 ठेले वालों और अन्य को मिलाकर 51 हजार का जुर्माना वसूल किया गया। कुछ दिन पहले नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने वेंडिंग जाेन का निरीक्षण किया। उन्होंने उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. नैन सिंह, सफाई निरीक्षक विवेक कुमार, पूर्णिमा सक्सेना की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क खराब...अफसरों की टालमटोल पर भड़कीं महिलाएं, नगर आयुक्त की गाड़ी रोककर बताई समस्याृ
