Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी बस, आठ लोग घायल
अमेठी। अमेठी जिले में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल गेट के पास शनिवार सुबह ट्रक और बस की टक्कर होने से आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यात्रियों को ग्वालियर से लेकर गोरखपुर जा रही बस ने शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल गेट के पास ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस में आग लग गई।
थाना शुकुल बाजार के प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर मिश्र ने बताया कि इस घटना में आठ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शुकुल बाजार में भर्ती कराया गया है और दमकल के वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मातम में बदली शादी की खुशियां, गर्म दूध के भगोने में गिरने से मासूम बच्चे की मौत
